गर्दन काटकर युवक की नृशंस हत्या- हत्यारे सिर को ले गए साथ

मेरठ। 22 वर्षीय एक युवक की गला काटकर निर्मम हत्या करने के बाद हत्यारे उसके सिर को भी अपने साथ लेकर चले गए हैं। खेत पर चारा लेने गए किसानों ने जब युवक की सिर कटी लाश को देखा तो मामले की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से हत्यारों की पहचान के लिए साक्ष्य इकट्ठा किए हैं।
मंगलवार को जनपद के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खजुरी निवासी किसान जब सवेरे के समय जंगल में अपने खेतों से पशुओं के लिए चारा आदि लेने के लिए गए तो वहां पर पड़े मिले 22 वर्षीय युवक के सिर कटे शव को देखकर वह हक्का-बक्का रह गए। इस मामले की जानकारी जब गांव में पहुंची तो मौके पर अनेक लोगों की भीड़ का जमावड़ा लग गया।
सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन करने के बाद मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि गांव खजूरी निवासी धीरेंद्र उर्फ़ भगत जी का सबसे छोटा बेटा अमन उर्फ दीपक 2 दिन पहले नौकर अमन के साथ खेत पर चारा लेने के लिए गया था। हालांकि वह कुछ देर बाद ही वापस लौट आया था। लेकिन उसके बाद अमन उर्फ दीपक अचानक से गायब हो गया था। खोजबीन में निकले परिजनों को जब गायब हुए अमन के संबंध में कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया।
मंगलवार की सवेरे गांव का ही मुनकाद जब अपने भाई के साथ खेत पर चारा लेने के लिए गया था तो चकरोड में खून पड़ा हुआ देखकर उसके पांव अपने आप ही ठिठक गये। खून की बूंदे देखकर जब उसने खेत के भीतर तक पीछा किया तो तकरीबन 20 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में युवक का गर्दन कटा हुआ शव पड़ा हुआ था। जिसकी पहचान लापता चल रहे अमन उफ्र दीपक के रूप में हुई है।