दिन निकलते ही जर्जर मकान गिरा - पति - पत्नी और बच्ची की मौत

देवरिया। शहर के अंसारी रोड के निकट एक जर्जर मकान गिरने से घर में सो रहे पति पत्नी और उनकी बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बुजुर्ग महिला घायल हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।
गौरतलब है कि देवरिया शहर के अंसारी रोड के निकट मालवीय मार्ग पर कुलदीप का एक पुराना मकान है। जिसको उसने किराए पर उठा रखा है। बताया जाता है इस मकान में कुल 4 परिवार रहते थे।
आज तड़के जर्जर हो चुके इस मकान का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया, जिसमें दिलीप उसकी पत्नी चांदनी और उसकी 2 साल की बेटी पायल की मकान के मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि दिलीप की मां प्रभावती इस घटना में घायल हो गई है। जर्जर मकान गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें निकाल कर तुरंत जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां दिलीप, चांदनी और पायल को मृत घोषित कर दिया जबकि दिलीप की मां घायल है।