Home > देश/विदेश > RTI से हुए खुलासे के बाद महाप्रबंधक कोटे की फ़र्जी नियुक्तियों की CBI जांच कराने को बाध्य हुई भारतीय रेल
RTI से हुए खुलासे के बाद महाप्रबंधक कोटे की फ़र्जी नियुक्तियों की CBI जांच कराने को बाध्य हुई भारतीय रेल
साल 2005 में अमल में आये सूचना के अधिकार कानून ने आम आदमी को इतनी ताकत तो दे ही दी कि यदि आम आदमी ने सही मंशा,संयम और हिम्मत के साथ आरटीआई का प्रयोग किया तो वह असंभव माने जाने वाले कार्यों को भी बहुत आसानी से करा सकता है l देश के आम नागरिकों ने आरटीआई यानि कि सूचना कानून का प्रयोग करके 2G स्पेक्ट्रम घोटाला, कोयला घोटाला, व्यापम घोटाला आदि जैसे बड़े-बड़े घोटालों को उजागर करने की नींव रख आरटीआई एक्ट की प्रभावकारिता को स्थापित भी किया है l
साल 2005 में अमल में आये सूचना के अधिकार कानून ने आम आदमी को इतनी ताकत तो दे ही दी कि यदि आम आदमी ने सही मंशा,संयम और हिम्मत के साथ आरटीआई का प्रयोग...
0
- Story Tags
- Indian Railway
- RTI
- CBI
- Appointment
- Job
Next Story
epmty
epmty