डीएम के नेतृत्व में संचालित सुरक्षा सेल में महिलाओं को मिल रहा इंसाफ

डीएम के नेतृत्व में संचालित सुरक्षा सेल में महिलाओं को मिल रहा इंसाफ

मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट में संचालित महिला सुरक्षा सेल में नोडल अधिकारी डॉ0 नेहा शर्मा, महिला सुरक्षा सेल सदस्य श्रीमति शिवांगी बालियान एवं अभियोजकों के द्वारा काउंसलिंग की जा रही है, जिसके फलस्वरूप गत दिवस महिला सुरक्षा सेल द्वारा तीन विवाहित जोड़ों की काउंसलिंग कर आपसी सहमति से पुनः मिलवाया गया, जिसमें से एक महिला की मानसिक शोषण की शिकायत मिलने पर महिला सुरक्षा सेल द्वारा काउंसलिंग की गई, जिसके फलस्वरूप महिला के पति एवं ससुराल पक्ष को काफी समय तक समझाने के बाद आपसी सुलह कराई गई, एवं महिला को अपनी ससुराल वापस भेजा गया।


जबकि दूसरे विवाद में पति नशा करता था एवं पीड़ित महिला के साथ मारपीट करता था जिसमें महिला सुरक्षा सेल के द्वारा पति के साथ काउंसलिंग की गई एवं पति को नशा ना करें एवं अपनी पत्नी के साथ सप्रेम रहने हेतु कहा गया, जिसके फलस्वरूप पति एवं पत्नी आपसी सहमति से एक साथ रहने के लिए तैयार हो गए।

महिला सुरक्षा सेल में आए हुए एक विवाद में पीड़ित महिला की शिकायत थी कि ससुराल पक्ष उसे बच्चा न होने की वजह से परेशान करते हैं एवं उसका पति किसी अन्य महिला से संबंध बनाए हुए हैं जिसमें महिला सुरक्षा सेल के द्वारा काउंसलिंग कर ससुराल पक्ष को समझाया गया एवं पति को सख्त हिदायत देते हुए कहा गया कि पत्नी का शारीरिक व मानसिक शोषण करना दंडनीय अपराध है‚ जिसके उपरांत पति एवं पत्नी आपसी सुलह कर एक साथ रहने के लिए तैयार हुए। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में संचालित महिला सुरक्षा सेल उक्त तीनों के केस की भांति ही सेल में आई हुई पीड़ित महिलाओं की काउंसलिंग कर रही है तथा विवाहित जोड़ों को काउंसलिंग कर पुनः मिलाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है।


महिला सुरक्षा सेल में नोडल अधिकारी डॉ0 नेहा शर्मा ने बताया कि आज जहॉ महिलाए हर क्षेत्र में बढ–चढ कर प्रतिभाग कर रही है एवं समाज में अपनी नयी पहचान बना रही है परन्तु अभी भी कही न कही ऐसी महिलाओं के विरुद्व बढती हिंसा की खबरे समाज के लिए चिंता का विषय है इसलिए जिलाधिकारी महाेदय के निर्देश पर महिला सुरक्षा सेल में आयी पीडित महिलाओं को न्याय दिलाने का कार्य निरन्तर कराया जा रहा है। कोई भी पीडित महिला सुरक्षा सेल के हेल्पलाईन नम्बर 9412711937, 9412711931 पर सम्पर्क कर सकती है।

epmty
epmty
Top