कावड़ यात्रा में क्या-क्या रही तैयारियां- DM को कराया अवगत

कावड़ यात्रा में क्या-क्या रही तैयारियां- DM को कराया अवगत
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज आगामी कावड़ यात्रा 2023 की व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह द्वारा सर्वप्रथम विगत वर्ष संपन्न हुई कावड़ यात्रा के बारे में क्या-क्या तैयारी रही उसको लेकर समस्त जानकारी से जिलाधिकारी अवगत कराया गया।

आयोजित बैठक में कावड़ मेला की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कावड़ यात्रा आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है अतः सभी अधिकारी कावड़ यात्रा को सीरियस लेते हुए चुनाव की तरह कावड़ यात्रा को संपन्न कराए ऐसी अपेक्षा की जाती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने कावड़ रूट का भ्रमण कर उसके अनुसार अपनी कार्ययोजना तैयार करना सुनिश्चित करेंगे।आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा के दौरान प्रमुख मार्गों की जानकारी लेते हुए सभी कावड़ मार्गों पर गड्ढे भरना,आदि के अलावा कांवड़ मार्ग को दुरुस्त करने के निर्दश लोक निर्माण विभाग व एनएचआई के अधिकारियों को दिए।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान लगने वाले शिविरों के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए कहा कि सभी शिविरों पर लाइट की व्यवस्था,पेयजल व्यवस्था,एवं साफ सफाई की व्यवस्था शत-प्रतिशत रूप से सुनिश्चित की जाएंगी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान पड़ने वाले मार्गों में जितने भी सड़क के किनारे झाड़ियां उन्हें साफ करने के तथा प्रत्येक शिविरों के पास डस्टबिन एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा शिवरों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए संबंधित सभी स्थानों पर एंबुलेंस,डॉक्टर/पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती करना,आदि की व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बैठक में कावड़ यात्रा के दृष्टिगत निम्न बिंदु यथा प्रकाश व्यवस्था,वृक्षों की लटकी हुई टहनियों की छटाई कराना,गोताखोरों की व्यवस्था,अग्निशमन व्यवस्था, खाने की गुणवत्ता ढाबों पर रेट लिस्ट लगवाना,मंदिरों पर समुचित व्यवस्था,यातायात व्यवस्था,शिविरों की अनुमति, रूट डायवर्जन,सीसीटीवी कैमरे, साइन बोर्ड, वाच टावर,कंट्रोल रूम की स्थापना, बेरीगेटिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए समस्त संबंधित अधिकारियों को माइक्रो प्लान बनाते हुए समस्त तैयारी पूर्ण करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा कावड़ यात्रा को लेकर एक्सीडेंट हॉटस्पॉट को चिन्हित करने के निर्देश यातायात प्रभारी को दिए। इसके साथ ही यातायात मार्गों पर पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी आदि की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा बिना अनुमति के कोई शिविर नहीं लगाए जाएंगे और जो भी शिविर लगेंगे उनमें शिविर आयोजकों का वेरिफिकेशन भी सुनिश्चित हो। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया शरारती तत्वों पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित हो। आयोजित बैठक में निर्देशित किया गया कि जिन अधिकारियों को जो निर्देश दिए गए है,वह उसके अनुसार कारवाही करना सुनिश्चित करें ताकि समय से सभी तैयारियां पूर्ण हो सकें।

आयोजित बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक, मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल,समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top