वैश्य समाज ने कब्जा मुक्ति को लेकर डीएम से की मुलाकात

वैश्य समाज ने कब्जा मुक्ति को लेकर डीएम से की मुलाकात

मुजफ्फरनगर। वैश्य समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम सेल्वा कुमारी जे. से मुलाकात की और बताया कि सती वैश्यान की जिस जमीन को कब्जा मुक्त बताया जा रहा है। वह अभी कब्जा मुक्त नहीं हो पाई है। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने उनकी बात सुनकर इस प्रकरण की जांच सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह को सौंप दी और वैश्य समाज के लोगों को जमीन को शीघ्र ही कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन दिया।


मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को वैश्य समाज का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में मिला। इस दौरान बताया गया कि समाज की ओर से शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजडू स्थित सती वैश्यान की साढे 16 बीघे जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की मांग की गई थी। इस बाबत विगत दिवस एक पत्र प्रदेश सरकार के व्यवसायिक एवं कौशल विकास मंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने लिखा था, जिसमें कार्रवाई शुरू हो गई थी। विगत दिवस सोशल व प्रिंट मीडिया में जमीन को कब्जा मुक्त दिखाया गया था।

प्रतिनिधि मंडल ने उसका खंडन करते हुए डीएम सेल्वा कुमारी जे. को बताया कि यह जमीन अभी कब्जा मुक्त नहीं हुई है। हम लोगों ने इस जमीन का जाकर भ्रमण किया था। जो जमीन कब्जा मुक्त दिखाई जा रही है। वह सुजड़ू गांव का रास्ता था, जिसको प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया है न कि वैश्य समाज के सती वैश्यान की जमीन। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से सती वैश्यान की भूमि जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराने की मांग उठाई। जिससे हम लोग समाज हित और देश हित में जनता को समर्पित कर सकें। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने प्रतिनिधिमंड़ल की बाते सुनने के बाद इस प्रकरण की जांच सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह को सौंपते हुए भूमि को कब्जा मुक्त कराने के आश्वासन दिया।

इस मौके पर वैश्य सभा के अध्यक्ष शंकर स्वरूप बंसल के अलावा, महामंत्री सतीश गर्ग ,पूर्व अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, पूर्व अध्यक्ष रेवतीनंदन सिंघल, व्यापारी नेता सुनील तायल, नरेश चंद्र बंसल, राकेश कंसल, योगेश भगत आदि वैश्य समाज के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।





epmty
epmty
Top