तीसरी आंख की निगरानी में होगी UPSCSC की परीक्षा

तीसरी आंख की निगरानी में होगी UPSCSC की परीक्षा

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2022 दिनांक 12 जून 2022 रविवार को दो सत्रों में पूर्वाहन 9ः30 से 11ः30 तक एवं दूसरी पाली 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ-साथ जनपद मुजफ्फरनगर के 36 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु आज जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षाओं में नकल की प्रवृति, सम्भावनाओं पर अंकुश लगाने तथा परीक्षाओं की शुचिताओं, पवित्रता को बनाये रखे जाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्हेाने कहा कि परीक्षा केन्द्रो के प्रवेश द्वारों सहित सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरें स्थापित हेागे। उन्होने निर्देश दिये कि विद्यालयों के चारों और चार दीवारी एवं मुख्य प्रवेश द्वार पर गेट की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होगी। उन्होने कहा कि विद्युत की स्थाई व्यवस्था न होने की दशा में पूरे परीक्षा काल में अनिवार्य रूप से जनरेटर की व्यवस्था रखी जायेगी। उन्हेाने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक के कक्ष में भी सीसीटीवी कैमरा लगेगा और 24 घण्टे संचालित रहेगा। उन्होने कहा कि सभी प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाईल फोन प्रतिबन्धित रहेंगे।


जिलाधिकारी ने परीक्षा में लगाये गये सैक्टर मजिस्ट्रेट, स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि वह अपने केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अर्थात प्रथम पाली के लिए प्रातः 7ः30 बजे तक एवं द्वितीय पाली के लिए 12ः30 बजे तक प्रत्येक दशा में पहुंचना सुनिश्चित करें एवं संबंधित विद्यालय के प्राचार्य/प्रधानाचार्य उक्त परीक्षा में केंद्र व्यवस्थापक का कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी एवं सभी अधिकारी अपनी तैयारी परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व ही सुनिश्चित कर ले।

उन्होने कहा कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक अपने केन्द्रों पर जरूरत अनुसार आवश्यक वस्तुओं की शीघ्र ही पूर्ण कर ले। उन्होेने कहा कि पेयजल व शौचालय आदि भी साफ सुथरे हो। सभी केन्द्र व्यवस्थापक अपने अपने केन्द्रों पर पैनी नजर बनाये रखे। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व परीक्षार्थी की सही तरीकें से तलाशी ले ले जिससे कि उसके पास कोई नकल सामग्री हो तो वह परीक्षा से ही पूर्व पकड मे आ जाये। उन्होने कहा कि परीक्षा शांति व्यवस्थाओं के साथ चलेगी और परीक्षा केन्द्रों पर सैक्टर मजिस्ट्रेट भी भ्रमणशील रहेगे।

आयोग द्वारा समन्वय प्रेक्षक (लखनलाल शिवहरे) ने कहा आयोग के जो दिशा-निर्देश है उनका सत-प्रतिशत पालन किया जाये, अगर किसी प्रकार की परेशानी आती है तो उच्च अधिकारियो के संज्ञान में लाना अनिवार्य है।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने आयोग की जो गाइड-लाइन है परीक्षा में लगाये गये अधिकारी एवं केन्द्र व्यवस्थापक बारीकी से उनके द्वारा समझाया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिह, एवं केन्द्र व्यवस्थापक, सैक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top