डीएम की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की मीटिंग- बिजली अफसरों से नाराज

डीएम की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की मीटिंग- बिजली अफसरों से नाराज

मुज़फ्फरनगर। फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के फेडरेशन भवन पर आज जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में एक उद्योग बंधु से मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य ने उद्योग बंधु का एजेंडा बिंदु वार पढ़ा, जिसमें सबसे अधिक समस्याएं बिजली विभाग से संबंधित थी। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य द्वारा किया गया ।


बैठक में अध्यक्ष अंकित संगल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जिले में इस समय कोई भी ऐसा औद्योगिक फीडर नहीं है जिस पर बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से मिल रही हो। दिन में कई-कई बार ब्रेकडाउन, शटडाउन होते हैं जिससे इकाइयों में उत्पादन प्रभावित होता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में समस्त अधीक्षण अभियंताओं के साथ फेडरेशन द्वारा मीटिंग की जा चुकी है लेकिन बिजली आपूर्ति की स्थिति आज भी बद से बदतर है। विभागीय अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ लेता है कि हमारे पास स्टाफ की कमी है और एक अधिकारी पर कई कई सब स्टेशनों का चार्ज है।

इस गंभीर समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि बिजली अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझे अन्यथा आपके खिलाफ कार्यवाही करने हेतु प्रबंध निदेशक मेरठ को पत्र लिखा जाएगा । उन्होंने आगे कहा कि इस मीटिंग में अधिशासी अभियंता मेरे बुलाने के बावजूद भी मीटिंग में उपस्थित नहीं हुए तो उनकी समस्या किस प्रकार दूर करते होंगे। उद्यमियों ने जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी से कहा कि इस समय विद्युत विभाग के अधिकारी बेलगाम हो चुके है व कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।

मीटिंग में एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति से महायोजना 2031 पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई । बैठक में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अधिशासी अभियंता एसके अग्रवाल उपस्थित रहे। इस बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष रोलिंग मिल एसोसिएशन सतीश कुमार गोयल, विपुल भटनागर अध्यक्ष आईआईए, पंकज जैन, अभिनव स्वरूप, अरविंद गुप्ता, श्रेय जैन, अंकुर गर्ग, दीपक मित्तल, अरविंद मित्तल, कुश पुरी, के एल अग्रवाल, पवन गोयल, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।





epmty
epmty
Top