MP- पत्नी को पीटते सीनियर IPS के दो वीडियो वायरल

भोपाल। आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा का अपनी पत्नी के साथ मारपीट संबंधी वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया है और एक अन्य वीडियो में वे किसी महिला के घर पहुंचे हैं और पत्नी भी पीछे पीछे पहुंच गयीं। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो सामने आने के मामले में आज कहा कि लिखित में शिकायत आने पर कुछ करेंगे।
रविवार की देर रात से आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा से संबंधित दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में पुलिस महानिदेशक (डीजी) स्तर के अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा अपने घर पर पत्नी के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो चार मिनट से अधिक समय का है। इस दौरान कमरे में मौजूद दो व्यक्ति महिला को बचाने की कोशिश करते हैं।
इसके साथ एक अन्य वीडियो भी वायरल हुआ है, जो सात मिनट से अधिक समय का है। इसमें पुलिस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा किसी महिला के घर पहुंचे हैं और पीछे पीछे उनकी पत्नी भी पहुंच गयीं। इसमें महिला, अधिकारी और अधिकारी की पत्नी के बीच बातचीत स्पष्ट तौर पर सुनी जा सकती है। इस वीडियो में नजर आ रही युवा महिला एक न्यूज चैनल की एंकर बतायी गयी है

बताया गया है कि ये वीडियो एक दो दिन पुराने ही हैं और पुलिस अधिकारी के परेशान परिजनों ने ही इन्हें तैयार कर राज्य सरकार के वरिष्ठ जिम्मेदारों तक कार्रवाई के लिए भिजवाया है। हालांकि आज सुबह तक इस संबंध में अधिकारी की पत्नी या अन्य परिजनों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है।
इस बीच पुलिस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने न्यूज चैनल से चर्चा में कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला है। वे इस मामले से तंंग आ चुके हैं और राज्य सरकार कोई भी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। पुरुषोत्तम शर्मा राज्य में वरिष्ठतम आईपीएस अफसरों में शामिल हैं और वे अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।
वार्ता