यूपी में 16 आईएएस अफसरों के तबादले - संजय प्रसाद के पास गृह और सूचना

यूपी में 16 आईएएस अफसरों के तबादले - संजय प्रसाद के पास गृह और सूचना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 वरिष्ठ आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इनमें से कल मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को गृह विभाग का अतिरिक्त चार्ज देने के बाद आज उन्हें स्थाई रूप से प्रमुख सचिव गृह बना दिया गया है।

दरअसल कल अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के रिटायरमेंट होने के बाद प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री का कार्यभार देख रहे संजय प्रसाद को गृह विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बाद से ही यह चर्चा गर्म थी कि क्या संजय प्रसाद को स्थाई प्रमुख सचिव गृह बनाया जाएगा या उत्तर प्रदेश को नया प्रमुख सचिव गृह मिलेगा।

आज सवेरे उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को गृह विभाग का स्थाई प्रमुख सचिव बनाने के साथ-साथ उन्हें प्रमुख सचिव सूचना का भी दायित्व सौंप दिया है। इसके साथ ही संजय प्रसाद को प्रोटोकॉल विभाग का भी प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसके अलावा प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव खेलकूद विभाग, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार को माध्यमिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसके साथ ही राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा तो कल्पना अवस्थी को प्रमुख सचिव राज्यपाल बनाया गया है।

वरिष्ठ आईएएस सुधीर बोबडे को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, आराधना शुक्ला को अपर मुख्य सचिव आयुष विभाग, एपीएस मनोज कुमार सिंह को उधान विभाग का अतिरिक्त चार्ज तो अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद को स्वास्थ्य विभाग से हटाकर लघु उद्योग विभाग का चार्ज दिया गया है। परिवहन विभाग से राजेश कुमार सिंह को प्रमुख सचिव कारागार, डॉ हरिओम प्रमुख सचिव समाज कल्याण बने। मोनिका एस प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण अपर मुख्य सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम को धर्मार्थ कार्य का अतिरिक्त चार्ज, पार्थ सारथी सेन को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, हिमांशु कुमार प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास तो आईआईडीसी अरविंद कुमार को यूपीड़ा का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया।

epmty
epmty
Top