सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नही जायेगा - कलेक्टर

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नही जायेगा - कलेक्टर

मुजफफरनगर। जिला पंचायत सभागार में आज जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में चैत मास नवरात्रि व रमजान माह के अवसर पर बिजली, पानी की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने शांति एवं सदभाव तथा भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि चैत नवरात्र व रमजान के महीने में बिजली आपूर्ति सुचारु रुप से करायी जायेगी। साफ.सफाई, बिजली व पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए विशेष व्यवस्था करायी जानी सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि नवरात्रि अवसर पर श्रृद्धालुओ के प्रातः काल मन्दिर पहुचने की परम्परा रहती है इसलिये नगरपालिका परिषद एंव नगर पंचायत निकायो में साफ.सफाई का विशेष ध्यान देकर मन्दिरो तक पहुचने वाले मार्गो पर साफ.सफाई का कार्य श्रृद्धालुओ के मन्दिर पहुचने से पहले करा लिया जाये। इसी तरह मस्जिदों व ईदगाहों के निकट सफाई नियमित रूप से की जाती रहे। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि यह पर्व हमें शांति और सौहार्द का संदेश देता है। उन्हेाने कहा कि भाईचारा कायम रखे और सौहार्द के वातावरण में इस मुकदद्स रमजान माह को मनाये।


जिलाधिकारी ने कहा कि नगर में बिजली, जलापूर्ति व सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में यदि किसी भी नागरिक को शिकायत दर्ज करानी है तो वह सम्बन्धित अधिकारी के नम्बर पर करा सकता है। जिससे कि शिकायतकर्ता की समस्या का शीघ्र समाधान हो सके। उन्होने कहा कि लाउड स्पीकर की आवाज कार्यक्रम स्थल तक ही रहे और कहा कि बिना अनुमति के कोई भी जुलूस नही निकाला जाये। उन्होने कहा कि सभी जनपदवासी सफाई अभियान में सहयोग करे। उन्होने व्यापारियों से कहा कि अपनी अपनी दुकानों पर डस्टबिन अवश्य रखे और कूडा उसी मे डाले। उन्होने कहा कि शहरी व इफ्तार के वक्त बिजली व पानी की व्यवस्था सुनिश्चत कराई जायेगी।

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि वे भी अपने टाउन एरिया क्षेत्रों में बिजली , जलापूर्ति व सफाई व्यवस्था के विशेष प्रबन्ध करें और भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा भी लेे ले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये आगामी त्यौहारों के मददेनजर सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए निरीक्षण किया जाये और जहां भी कोई कमी नजर आये तुरन्त समस्या का समाधान करायें। उन्होने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने शहर एवं कस्बों को स्वच्छ रखे और सफाई का नियमित भ्रमण कर जायजा ले तथा जहां पर कमी नजर आये वहां पर व्यवस्था चुस्तए दुरूस्त कराये। उन्होने कहा कि सडकों पर कही भी कूडा नजर नही आना चाहिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कहा कि सभी समाज के मौजिज लोग उपस्थित है, सभी धर्मो के लोग आपस में मिलकर.जुलकर सभी त्यौहार मनाते है और एक दूसरे के पर्वो में शामिल रहते है। उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन सहयोग करेगा। उन्होने कहा कि मौजिज लोगो का दायित्व है कि वे लोग भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे। उन्होने कडे निर्देश दिये कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नही जायेगा उनके खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने के सम्बन्ध में कडी कार्यावाही की जायेगी। उन्होने कहा कि कोई नयी परम्परा न डाली जाये और पर्व को शान्तिपूर्ण तरीके से ही मनाया जाये। उन्होने कहा कि किसी भी समस्या के लिए फोन कर सकते है। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। उन्होने कहा कि प्रतिबन्धित पशुओें का अवैध कटान पाये जाने पर कडी कार्यवाही भी की जायेगी। किसी भी मन्दिर या मस्जिद के आस.पास मीट की दुकानो का प्रतिबन्ध रहेगा। प्रेम सौहार्द के साथ मुकद्दस रमजान माह को मनाया जायेगा। उनहोने कहा कि अराजकतत्वों कों बख्शा नही जायेगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी महावीर सिंह फौजदार, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सभी एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top