मिल मालिक बोले - एफिडेविड दे दिया भुगतान नही कर पाया तो बेच दूंगा मिल

मिल मालिक बोले - एफिडेविड दे दिया भुगतान नही कर पाया तो बेच दूंगा मिल

शामली। शामली शुगर मिल के मालिक रजत लाल ने लिखित शपथपत्र जिलाधिकारी रविंद्र सिंह को देकर कहा किसानों का भुगतान उनकी पहली प्राथमिकता है, जब तक किसानों का भुगतान पूरा नहीं हो जाता तब तक वो अपना वेतन भी नहीं लेंगे l

जिला प्रशासन,शामली व जिला गन्ना अधिकारी,शामली की उपस्थिति में सर शादी लाल एण्टरप्राइजेज लिमिटेड,शामली की चीनी मिल की इकाई अपर दोआब शुगर मिल, शामली के प्रबन्धन की बैठक में मिल मालिक रजत लाल ने धरनारत् कृषकों की कृषक गन्ना मूल्य भुगतान की निम्न शर्तों पर सहमति की गयी। 1.यह कि नये पेराई सत्र का भुगतान नियमानुसार चीनी एवं सह उत्पादों की बिक्री से 14 दिन के अन्दर सुनिश्चित कराया जायेगा। 2.यह कि गत पेराई सत्र का भुगतान पेराई सत्र के दौरान ही कराया जायेगा। भुगतान चीनी मिल प्रबन्धन स्वयं के संसाधनों से कराये, अथवा चीनी मिल बेचकर कराया जायेगा। अन्यथा की दशा में जिला प्रशासन दण्डनीय कार्यवाही करने के लिये स्वतंत्र होगा। 3.यह कि चीनी मिल को नये सत्र में अर्जित लाभ से खर्च तथा वर्तमान सत्र का भुगतान निकालकर प्रतिमाह अवशेष धनराशि से गत पेराई सत्र का बकाया भुगतान भी कराया जायेगा। 4. यह कि इस सहमति-पत्र की निगरानी हेतु उप जिलाधिकारी, शामली की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जायेगा जो प्रतिमाह उपरोक्त सहमति की समीक्षा कर किसानों द्वारा गठित कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करेगी।



epmty
epmty
Top