सरकार ने दिया तोहफा- किसानों को व्यर्थ की भाग-दौड़ करने से मिली मुक्ति

सरकार ने दिया तोहफा- किसानों को व्यर्थ की भाग-दौड़ करने से मिली मुक्ति

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गन्ना किसानों को नवीन गन्ना किस्मों के बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं सीड किट वितरण में आने वाली समस्याओं के निवारण के दृष्टिगत दिये गये आदेशों के अनुपालन में गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा किसानों हेतु गन्ना पर्ची की तरह ही सीड किट बुकिंग की व्यवस्था भी स्मार्ट गन्ना किसान (एस.जी.के.) के माध्यम लागू किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग संजय आर. भूसरेड्डी ने प्रदेश के गन्ना किसानों हेतु नवीन गन्ना किस्मों की सीड किट प्राप्त करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग व्यवस्था का उद्घाटन कर गन्ना किसानों को तोहफा दिया है। प्रदेश के गन्ना किसान अब स्मार्ट गन्ना किसान (एस.जी.के.) की वेबसाइट www.enquiry.caneup.in के माध्यम से नवीन गन्ना किस्मों के बीज की ऑनलाईन बुकिंग कर सकेंगे तथा उन्हें ''प्रथम आवक प्रथम पावक'' के आधार पर पारदर्शी रूप से नवीन गन्ना किस्मों का बीज मिल सकेगा।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना किसानों द्वारा नवीन गन्ना किस्मों के बीज के लिये उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले ''मिठास मेले'' में लम्बी लाईन लगाते थे। जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी। साथ ही गन्ना शोध परिषद में अनुमान से अधिक किसानों के पहुंचने पर सभी किसानों को बीज भी उपलब्ध नहीं हो पाता था। उन्होंने कहा कि अब किसान एक क्लिक कर नवीन गन्ना किस्मों का बीज ऑनलाईन बुक कर अपने निकटवर्ती गन्ना शोध केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं। बीज की बुकिंग के साथ-साथ भुगतान भी ऑनलाईन किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि ऑनलाईन बीज बुकिंग हेतु गन्ना किसानों द्वारा विभाग की वेबसाइट www.enquiry.caneup.in पर जाकर अपने नाम अथवा किसान कोड के माध्यम से लॉग इन करते हुए मिनी गन्ना सीड किट हेतु आवेदन फार्म भरने हेतु अपने आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर आदि का प्रयोग करना होगा। जिसके उपरांत किसान गन्ना शोध केन्द्र, गन्ना किस्म, बड की संख्या आदि का चयन करते हुए बड के मूल्य के हिसाब से ऑनलाईन भुगतान कर शोध केन्द्रों से बीज की बुकिंग कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के गन्ना किसानों की सुविधा के दृष्टिगत गन्ने की नवीन किस्मों की बड निम्न तालिका के अनुसार उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद एवं इसके 09 केन्द्रों से निम्नानुसार 16 लाख बड सीड किट के रूप में वितरित किये जायेंगे।



epmty
epmty
Top