जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए अफसरों को लगाई कड़ी फटकार

जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए अफसरों को लगाई कड़ी फटकार

शामली। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में गौ संरक्षण के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए गौशालाओं पर पेमेंट संबंधी कार्यवाही समय से न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित को कड़ी फटकार लगाते हुए भुगतान संबंधी प्रक्रिया में स्पीड बढ़ाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए जनपद की सभी 27 गौशालाओं पर केयरटेकर होने की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि यदि किसी भी गौशाला पर लापरवाह केयरटेकर की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित सचिव के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी गौशालाओं पर भूसा- चारा आदि व्यवस्था दुरुस्त हो यदि कहीं पर भी लीपापोती की शिकायत मिलती है तो सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने गौशालाओं का निरीक्षण हेतु बनाए गए नोडल अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले निरीक्षण की समीक्षा करते हुए जिन अधिकारियों के द्वारा अभी तक अपनी-अपनी गौशालाओं का निरीक्षण नहीं किया गया है उनको कारण बताओं नोटिस के निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देश दिए की जिन नोडल अधिकारियों द्वारा अपनी निरीक्षण आख्या प्रस्तुत की गई है उसके आधार पर मुख्य विकास अधिकारी उनके साथ बैठक कर लें। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम और खंड विकास अधिकारियों को पशुचर की भूमि को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए ताकि भूमि पर पशुओं के लिए बहुवर्षीय चारे की व्यवस्था हो सकें। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित को यह भी निर्देश दिए कि जब भी परली तैयार हो जाएगी उसको गौशालाओं दान हेतु किसानों प्रेरित किया जाए। साथ ही बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत जलालाबाद व नगर पालिका शामली में कान्हा गौशाला के लिए भूमि चिन्हित हेतु संबंधित को निर्देशित किया।

आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गौ संरक्षण के संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में यदि कहीं पर भी ढिलाई बरती जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएंगी। इसके अलावा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा गोबर से बनने वाले प्रोडक्ट को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की। आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, समस्त एसडीएम/समस्त खंड विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ यशवंत सिंह सहित पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top