शिक्षक समाज का आईना- अपनी गरिमा एवं अधिकार रखें ध्यान-BSA

शिक्षक समाज का आईना- अपनी गरिमा एवं अधिकार रखें ध्यान-BSA

लखनऊ/बागपत। जिला बेसिकशिक्षा अधिकारी के रूप में चार्ज संभालने वाली पीईएस अधिकारी कीर्ति ने कहा है कि अध्यापक समाज का आईना होता है। शिक्षण कार्य करने के साथ-साथ एक अध्यापक समाज सुधार का काम भी करता है। इसीलिए दुनिया में अध्यापक को उच्च सम्मानीय व्यक्ति माना जाता है। इसलिए जरूरी है कि अध्यापक अपनी गरिमा एवं अधिकारों को ध्यान में रखते हुए बच्चों के बीच शिक्षा का उजियारा फैलाने का काम करें।

बागपत में बीएसए राघवेन्द्र सिंह के स्थान पर लखनऊ से राज्य परियोजना निदेशालय के विशेषज्ञ पद से स्थानांतरण कर बागपत भेजी गई वर्ष 2021 बैच की पीईएस अधिकारी सुश्री कीर्ति सिंह ने बागपत पहुंचकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्यभार संभाल लिया है।

नवनियुक्त तेजतर्रार व मेहनती बीएसए सुश्री कीर्ति ने खोजी न्यूज के विशेष संवाददाता उस्मान मनव्वर से बातचीत में बेसिक स्कूलों मे शिक्षा स्तर पर चिंता व्यक्त करते कहा है कि वह प्राइवेट स्कूलो से बेहतर एंव अच्छी शिक्षा दिलाने का हर सम्भव प्रयास करेंगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में K सर्व शिक्षा अभियान के तहत बेहतरीन शिक्षा के साथ साथ मीनू अनुसार स्वच्छ मीड डे मील, यूनिफार्म, बैग, पाठ्य पुस्तकें, जूते मोजे, टाई बेल्ट, डिजिटल क्लॉस, कम्प्यूटर, और समय समय पर प्रशिक्षण, बच्चों के प्रोत्साहन हेतू प्रतियोगिता, ब्लॉक स्तर से प्रदेश स्तर तक खेल का आयोजन, समय समय बच्चों को विटामिन व अन्य बीमारियों से बचने के लिए दवाई, एव शिक्षण सुधार हेतू अनेकों योजनाओं का लाभ बच्चों को लाभान्वित कर देश से अशिक्षा का रोग खत्म करना चाहती है। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ करोड़ो बच्चों को प्राप्त हो रहा है। इसलिए प्रत्येक अभिभावक से अपील करती हूं कि वह अपने बच्चों का दाखिला बेसिक स्कूलो मे कराये!

साथ ही जिले की तालीमी हाकिम ने शिक्षकों को हिदायत देते हुए कहा है कि छात्रों के अधिकार के उल्लघंन, शिक्षण व्यवस्था में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अध्यापक समाज का आईना होता है अध्यापक शिक्षण कार्य करने के साथ साथ समाज सुधारक भी होता है। दुनिया मे अध्यापक उच्च सम्मानीय व्यक्ति माना जाता है इस लिए अध्यापक अपनी गरिमा व अपने अधिकारों का ख़ास ध्यान रखें।

स्कूल समय में शिक्षा कार्यालयों मेे कोई शिक्षक घूमता मिलेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, अगर किसी शिक्षक को कोई समस्या हैं तो वह स्कूल समय के बाद सीधे मिले। तत्काल प्रकरण में सुनवाई कर निस्तारित किया जायेगा।

उन्होंने बताया है कि कार्यालय के पटल सहायकों को निर्देश किया गया हैं कि शिक्षको को विभागीय कार्यों मेे परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनकी समस्या को समयपूर्वक निस्तारित किया जाएं।

विशेष संवाददाता उस्मान मनव्वर की रिर्पोट

epmty
epmty
Top