औचक निरीक्षण- डीएम ने कर्मचारियों का वेतन काटने के दिए निर्देश

औचक निरीक्षण- डीएम ने कर्मचारियों का वेतन काटने के दिए निर्देश

शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने राजकीय धान क्रय केंद्र झिंझाना व थाना भवन तथा हरण फतेपुर का औचक निरीक्षण किया। राजकीय धान क्रय केंद्र झिंझाना में सेंटर प्रभारी अनुपस्थित मिले जिस पर जिलाधिकारी ने 1 दिन का वेतन व विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी दौरान राजकीय धान क्रय केंद्र हरड़ फतेहपुर में कोई भी स्टाफ नहीं था जिस पर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की साथ ही 1 दिन का वेतन व विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि धान खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कडी कार्यवाही सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने औचक निरीक्षण करते हुये उन्होनें केन्द्र प्रभारी झिंझाना के संबंध में जानकारी की जिसमें केन्द्र प्रभारी अनुपस्थित पाये गये यह भी बताया गया कि तहसीलदार के निरीक्षण के समय भी अनुपस्थित रहे इस केंद्र को सहायक द्वारा ही चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने 1 दिन का वेतन काटने साथ ही विभागीय कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वहां पर पुराना रिकॉर्ड को व्यवस्थित व साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने धान क्रय केंद्र पर किसानों के लिए पानी व बैठने तथा शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े ऐसा न करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।


जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि धान खरीद केन्द्र पर खरीद से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही छम्य नही होगी। इसी दौरान राजकीय धान क्रय केंद्र हरड़ फतेहपुर में कोई भी स्टाफ अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी संबंधित का 1 दिन का वेतन व विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने निर्देशित करते हुये कहा कि किसानों से अधिक से अधिक धान क्रय किया जाये एंव क्रय किये गये धान का भुगतान किसानों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने धान क्रय केन्द्र पर धान खरीद से संबंधित रजिस्टर एंव साफ-सफाई आदि संबंधित बैनर केन्द्र के सामने न लगे पाये जाने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुये कडे निर्देश देते हुये कहा कि केन्द्र पर साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाये। उन्होनें निर्देशित करते हुये कहा कि धान खरीद से संबंधित कार्यवाही का अंकन नियमानुसार अभिलेखों मे सुनिश्चित किया जाये तथा रिजेक्ट धान के संबंध में भी निर्धारित टीम द्वारा निर्णय सुनिश्चित किया जाये।

उन्होनें डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया कि जनपद में नियमित धान खरीद केन्द्रों का निरीक्षण किया जाये यदि किसी केन्द्र पर लापरवाही बरती जा रही है तो उसके खिलाफ कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। उन्होनें यह भी निर्देश दिये कि धान खरीद के संबंध में जनपद के सभी धान क्रय केन्दों पर लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाये। नीलामी आदि की कार्यवाही नियमित रूप से सुनिश्चित की जाये। उन्होनें यह भी निर्देश दिये कि धान खरीद से संबंधित यदि किसी किसान द्वारा शिकायत की जाती है तो संबंधित धान खरीद केन्द्र प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। निरीक्षण के दौरान डिप्टी आरएमओ निहारिका सिंह संबधित अधिकारी उपस्थित थे।



epmty
epmty
Top