जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई स्काउट गाइड वार्षिक परिषदीय बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई स्काउट गाइड वार्षिक परिषदीय बैठक

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद मुजफ्फरनगर की वार्षिक परिषदीय बैठक जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में चौधरी चरण सिंह सभागार परिसर में संपन्न हुई।

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद मुजफ्फरनगर की वार्षिक परिषदीय बैठक जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में चौधरी चरण सिंह सभागार परिसर में संपन्न हुई। सभा का शुभारंभ स्काउट गाइड प्रार्थना के साथ हुआ। इस बैठक में गत वर्ष 2022-2023 मे स्काउट गाइड क्षेत्र में पूरे जनपद में आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों व क्रियाकलापों से पूरे सदन को अवगत कराया गया ।वार्षिक आय व व्यय विवरण बजट तथा नवीन सत्र 2023 -24 के लिए आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रादेशिक प्रधान केंद्र महानगर लखनऊ द्वारा पारित 19 बिंदुओं पर सदन में विचार विमर्श के साथ प्रस्तुत की गई।

इस बैठक में राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य व संस्था के उपाध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के स्थान पर उपस्थित शैलेंद्र त्यागी, उपाध्यक्ष शुभम शुक्ला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डा प्रेरणा मित्तल प्राचार्या, श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस, डॉ सीमा जैन प्राचार्य जैन डिग्री कॉलेज मुजफ्फरनगर, सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर मयंक शर्मा ,जिला मुख्य आयुक्त डॉ कंचन प्रभा शुक्ला, डॉ मुकेश त्यागी यूनिवर्सिटी कोऑर्डिनेटर, डॉ सुषमा सैनी जिला रेंजर कमिश्नर, संतोष कुमार वर्मा जिला एडल्ट ट्रेनिंग कमिश्नर, सचिव, लक्ष्मी अरोड़ा, डॉ राजेश कुमारी ,जिला गाइड कमिश्नर ,समस्त हेडक्वार्टर कमिश्नर व सहायक कमिश्नर प्रभा दहिया जिला संगठन कमिश्नर गाइड, गुंजन चौधरी जिला ट्रेनिंग कमिश्नर, अमित कुमार व अनुज कुमार तथा समस्त ट्रेनिंग काउंसलर्स उपस्थित हुए।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्काउटिंग का जनपद में विस्तार करने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए स्काउटिंग के महत्व पर प्रकाश डाला गया। समस्त दायित्व धारियों को छात्र-छात्राओं को स्काउटिंग के माध्यम से जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करने हेतु मार्गदर्शन किया गया। प्रादेशिक मुख्यालय के द्वारा पारित निर्देशों के क्रम में सीबीएसई विद्यालयों मे स्काउटिंग और गाइडिंग की गतिविधियों को सक्रिय करने हेतु महोदय द्वारा निर्देशित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा भी अपने उद्बोधन में इस अवसर पर बेसिक शिक्षा में स्काउटिंग को सक्रिय करने हेतु आश्वासन दिया गया। डॉ कंचन प्रभा शुक्ला जिला मुख्य आयुक्त द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया व प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्यागी के द्वारा सबको धन्यवाद उद्बोधन ज्ञापित किया गया। बैठक का संपूर्ण संचालन भारत भूषण अरोड़ा, जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्रगान के उपरांत सभा का समापन हुआ।

epmty
epmty
Top