समाधान दिवस में आई शिकायतों का समय से करें निस्तारण- डीएम

समाधान दिवस में आई शिकायतों का समय से करें निस्तारण- डीएम

मुजफ्फरनगर। डीएम और एसएसपी ने समाधान दिवस में अपनी शिकायतें लेकर आये फरियादियों के समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए और कहा कि समाधान संतुष्टि पूर्णं होना चाहिए।


शासन के निर्देश पर माह के अंतिम शनिवार को जनपद के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव ने शहर के थाना सिविल लाईन्स और शहर कोतवाली पहुंचकर अपनी फरियाद लेकर आये लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों ने कहा कि सरकार लोगों की समस्याओं के निराकरण के प्रति पूरी तरह से सजग है। जनपदवासी निसंकोच होकर अपनी समस्याएं अधिकारियों को बताये। निश्चित ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें आपसी विवाद, राजस्व व बिजली, पानी और खेत की मेढ काट लेने आदि से संबधित रही। कई शिकायतों का दोनों अधिकारियों ने तुरंत ही अधिकारियों को मौके पर भेजकर निस्तारण करा दिया। बाकी बची शिकायते अधिकारियों को सौंपते हुए कहा कि समाधान गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए। जिससे फरियादी संतुष्ट हो।

उन्होने कहा कि तहसील और समाधान दिवस सरकार की प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रम है। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं जायेगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।



epmty
epmty
Top