प्रमुख सचिव ने की कार्य योजना में सम्मिलित बिंदुओं की प्रगति की समीक्षा

प्रमुख सचिव ने की कार्य योजना में सम्मिलित बिंदुओं की प्रगति की समीक्षा

लखनऊ। प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने आवास एवं शहरी नियोजन विभाग से संबंधित 6 माह की कार्य योजना में सम्मिलित बिंदुओं की प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधितों को निर्देशित करते हुए कहा कि मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा शिलान्यासित 11 परियोजनाओं में अवशेष 02 परियोजनाओं सकरापुर, कानपुर तथा सरायकाजी, मेरठ में निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में सितम्बर माह के अन्त तक पूर्ण कराया जाये। इसी प्रकार अमृत योजना के अन्तर्गत 59 नगरों की जीआईएस बेस्ड महायोजनाओं के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाये तथा उन्नाव विकास प्राधिकरण द्वारा तत्काल ड्राफ्ट महायोजना पर बोर्ड का अनुमोदन प्राप्त किया जाये।

आगरा एवं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा प्रमुख सचिव को लॉजिस्टिक प्लान तैयार किये जाने हेतु कन्सलटेन्ट चयन हेतु बिड् प्राप्त हो जाने की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। इस सम्बन्ध में प्रमुख सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि आमंत्रित बिड्स का नियमानुसार परीक्षण करते हुए तत्काल कन्सलटेन्ट का चयन किया जाये तथा लॉजिस्टिक प्लान शीघ्र तैयार कराये जाये। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में बंसत कुंज योजना में निर्मित किये जा रहे 2256 दुर्बल आय वर्ग आवासों में से 1056 आवासों का निर्माण कार्य सितम्बर माह के अन्त तक तथा अवशेष आवासों का निर्माण कार्य दिसम्बर, 2022 तक पूर्ण कर लिये जाने का आश्वासन दिया गया।

epmty
epmty
Top