माफियाओं के डाक टिकट छापने के मामले में डाक सहायक पर गिरी गाज

माफियाओं के डाक टिकट छापने के मामले में डाक सहायक पर गिरी गाज

कानपुर। अंडरवर्ल्ड डाॅन छोटा राजन और माफिया डाॅन रहे मुन्ना बजरंगी के डाक टिकट जारी करने के मामले के खुलासे के बाद आनन-फानन हुई जांच और जारी की गई उसकी रिपोर्ट के आधार पर कानपुर परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल कानपुर ने डाक सहायक को निलम्बित कर दिया है।


कानपुर के मुख्य डाकघर से विभाग की माई स्टैंप योजना के तहत अंडरवर्ल्ड डाॅन छोटा राजन और पूर्वांचल के माफिया डाॅन रहे मुन्ना बजरंगी के चित्र वाले पांच रूपये की कीमत के 12-12 डाक टिकट जारी किये गये थे। इस मामले का जब खुलासा हुआ, तो विभाग में हडकंप मच गया था। मामले की जांच होने के उपरांत पाया गया कि डाक सहायक रजनीश कुमार ने बिना आधार कार्ड और फोटो वेरीफिकेशन के ही टिकट जारी कर दिया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर पोस्ट मास्टर जनरल कानपुर परिक्षेत्र वीके वर्मा ने तत्काल प्रभाव से डाक सहायक को निलम्बित कर दिया है। जिससे पूरे विभाग में अभी तक अफरा-तफरी मची हुई है। दरअसल मामले के खुलासे के बाद आनन-फानन में इस प्रकरण को लेकर विभागीय जांच बैठा दी गई। जांच की जिम्मेदारी खुद पोस्ट मास्टर जनरल कानपुर परिक्षेत्र वीके वर्मा ने संभाली। वीके वर्मा ने माई स्टैंप टिकट योजना की सभी फाइलों को मंगाकर उनका निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि सम्बंधित के बिना आधार कार्ड के ही माई स्टैंप टिकट जारी किये गये थे। इस मामले की विवेचना के बाद डाक सहायक का पक्ष जानने के लिये नोटिस जारी कर उससे जवाब मांगा गया। जिसका डाक सहायक रजनीश कुमार कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिसके चलते पोस्ट मास्टर जनरल वी के वर्मा ने डाक सहायक को निलम्बित कर दिया।


सपा प्रमुख ने कसा तंज- बोले- छप रहे हैं 'शातिर अपराधी' सरकारी डाक में

लखनऊ। उधर अंडरवर्ल्ड डाॅन छोटा राजन और पूर्वांचल के माफिया डाॅन रहे मुन्ना बजरंगी के नाम से डाक टिकट छापने के मामले पर राजनीतिज्ञ भी सक्रिय हो गये है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है।


मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि अजब-गजब है तमाशा ठाठाबाबा के राज में, छप रहे हैं 'शातिर अपराधी' सरकारी डाक में।

epmty
epmty
Top