पंचायत चुनाव- DM व SP ने की प्रत्याशियों के साथ बैठक- दिये निर्देश

पंचायत चुनाव- DM व SP ने की प्रत्याशियों के साथ बैठक- दिये निर्देश
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

शामली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा थाना क्षेत्र गढ़ीपुख्ता के गंाव बुंटा व गांव ताना पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर मतदेय स्थलों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ-साथ दोनों अधिकारियों ने संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिये कोई भी असंवैधानिक कार्य न किया जाए। अगर शिकायत होगी तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।


आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा थाना क्षेत्र गढ़ीपुख्ता के गांव बुंटा एवं गांव ताना पहुंचे। गांव में पहुंचकर दोनों अधिकारियों ने अन्य अधिकारियों एसडीएम, क्षेत्राधिकारी थानाभवन अमित सक्सेना, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, थाना प्रभारी गढ़ीपुख्ता आदि के साथ मतदेय स्थल पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पहुंचे। उन्होंने मतदान के लिये की जा रही तैयारियों एवं मतदान हेतु उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। ग्राम थाना में विद्यालय में बिजली का कनेक्शन न होने पर तत्काल हेड मास्टर को कनेक्शन संबंधी औपचारिकताएं पूर्ण कर कनेक्शन चुनाव और कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा इस संबंध में मौजूद प्रोजेक्ट डायरेक्टर को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। दोनों स्थानों पर आगामी चुनावों को लेकर गांव के माहौल की जानकारी के अलावा प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे चुनाव प्रचार एवं इसको लेकर मतदाताओं के बीच उनके बारे में राय, पूर्व में चुनावों के दौरान हुए विवाद, संभावित प्रत्याशियों की जानकारी की गई। मौके पर बुलाए गए संभावित प्रत्याशियों को दोनों ही अधिकारियों द्वारा पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिये सहयोग प्रदान करने एवं किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न फैलाने के संबंध में अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि चुनाव जीतने के लिये उनके द्वारा कोई भी असंवैधानिक कार्य न किया जाए। शिकायत होगी तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा चुनाव जीतने के लिए यदि किसी के द्वारा गैरकानूनी कार्य जैसे मतदाताओं को धन का प्रलोभन, अवैध शराब वितरण संबंधी कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल उपलब्ध कराएंगे। जिस पर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को पंचायत चुनाव के पोलिंग सेंटर एवं बूथ की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।



epmty
epmty
Top