ओसामा के हत्यारे ने अदालत में किया आत्मसमर्पण

ओसामा के हत्यारे ने अदालत में किया आत्मसमर्पण

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में 19 सितम्बर को हुई ओसामा की हत्या के मुख्य आरोपी तारिक ने गुरुवार को सीजेएम न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस दौरान तारिक से मिलने की बात कहकर जबरन अदालत में घुसने का प्रयास कर रहे वादी पक्ष को वकीलों ने रोका तो उन्होंने उनके साथ अभद्रता की। इस पर वकीलों ने उनकी पिटाई कर दी। इससे न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई और वे लोग भाग गए। हत्यारोपी के समर्पण की जानकारी पर पहले से तैनात पुलिस सीजेएम न्यायालय में पहुंची लेकिन तब तक वह समर्पण कर चुका है। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

गौरतलब है कि शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव में 19 सितम्बर को तारिक ने इश्तियाक के मोबाइल पर फोन किया। थोड़ी देर बाद बड़ी मस्जिद के पास पहुंचने पर ओसामा व उसके पिता इश्तियाक से तारिक, हाशिम आदि विवाद कर रहे थे। तभी तारिक ने पिता की रिवाल्वर से ओसामा और उसके पिता इश्तियाक को गोली मार दी। अस्पताल ले जाते समय ओसामा की मौत हो गई जबकि इश्तियाक को वाराणसी रेफर किया गया था। ओसामा के भाई फरहान ने तारिक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

epmty
epmty
Top