जनचौपाल का आयोजन, दो-दो योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

जनचौपाल का आयोजन, दो-दो योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

शामली। विकासखंड कांधला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जसाला में एमएलसी वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आज चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजित चौपाल में ग्राम के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा अपनी दो-दो योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

आयोजित चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गांव से अवैध कब्जे सरकारी भूमि से हटाए जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयोजित चोपाल के दोरान समीक्षा करते बेसिक शिक्षा,चिकित्सा विभाग को शासनादेश के अनुसार कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। चौपाल के दौरान जल निगम की ओर से टंकी का डीपीआर भेजे जाने की बात कही जिसे शीघ्र अमल में लाने हेतु निर्देशित किया गया। आयोजित चौपाल के दौरान एमएलसी वीरेंद्र सिंह द्वारा कोऑपरेटिव अधिकारी को कठोरता से निर्देशित किया कि विभागीय कार्यों में लापरवाही ठीक नहीं। चौपाल में विद्युत विभाग की ओर से मीटर लगवाई जाने के लाभ बताएं और अपील भी की गई। आयोजित चौपाल के दौरान अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने राजस्व कार्यों की जानकारी दी तथा पीएम किसान योजना में पूर्व में जो अपात्र व्यक्ति भुगतान लिए हो उनसे स्वेच्छा से वापस करने की बात कही।

इसके अलावा जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिन किसानों की ईकेवाईसी नहीं हुई है उनकी कैंप लगाकर ईकेवाईसी कराई जाये।आयोजित चौपाल से पूर्व जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी का आईसीडीएस की महिलाओं द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी द्वारा वहां वृक्षारोपण भी किया गया।

आयोजित चौपाल के अवसर पर एसडीएम सदर शामली विशु राजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल, जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, बीडीओ काॅधला, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top