DM के आदेश पर SDM ने कब्जा मुक्त कराई 90 बीघा सरकारी जमीन

DM के आदेश पर SDM ने कब्जा मुक्त कराई 90 बीघा सरकारी जमीन

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भू माफियाओं पर कार्रवाई किए जाने के अभियान के अंतर्गत डीएम मुजफ्फरनगर के आदेश पर एसडीएम सदर ने 90 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद के गांव छपार में लगभग 90 बीघा सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। छपार के ग्राम प्रधान जुबेर त्यागी उर्फ बबलू लगातार इस जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए प्रयासरत थे। पिछले दिनों छपार के ग्राम प्रधान जुबेर त्यागी बबलू ने मुजफ्फरनगर के डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी से मिलकर ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे की शिकायत की थी।

शिकायत के बाद डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने एसडीएम सदर परमानंद झा को इस जमीन को तत्काल खाली कराने के आदेश दिए थे। डीएम के आदेश के बाद आज एसडीएम सदर परमानंद झा पुलिस बल के साथ गांव छपार में पहुंचे और उन्होंने ग्राम सभा की 90 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराकर ग्राम प्रधान के सुपुर्दगी में दे दी है। जिला प्रशासन द्वारा 90 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त किए जाने को बड़े गुड वर्क के तौर पर देखा जा रहा है।

epmty
epmty
Top