प्रेक्षक कल पहुंचेंगे मुजफ्फरनगर

प्रेक्षक कल पहुंचेंगे मुजफ्फरनगर
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफफरनगर। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि निर्वाचन आयेाग उत्तर प्रदेश द्वारा नामित जनपद मुजफ्फरनगर में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत प्रेक्षक सर्वज्ञ राम मिश्रा, (आई. ए. एस.) विशेष सचिव, वाणिज्य कर, उत्तर प्रदेश शासन, कल 16 अप्रैल की प्रातः 11 बजे निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग पहुंचेगे।

उन्होंने बताया कि प्रेक्षक महोदय का मोबाईल नम्बर-7302730377 है तथा लैंड लाईन टेलीफोन नम्बर-0131-2437608 है। इनके लाईजनिंग अधिकारी प्रवेश तोमर, डिप्टी कमिश्नर, वाणिज्य कर है जिनका मोबाइल नंबर 8765583770 है।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top