मुज़फ्फरनगर में हुई जिला खाद्य सलाहकार समिति बैठक आयोजित

मुज़फ्फरनगर में हुई जिला खाद्य सलाहकार समिति बैठक आयोजित
  • whatsapp
  • Telegram

मुज़फ्फरनगर। आज दिनांकः 30.09.2020 को वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, मुजफ्फरनगर द्वारा जिला खाद्य सलाहकार समिति बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर सेल्वा कुमारी जे ने की।

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा विभिन्न व्यापारिक व जनसेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। स्वागत उद्बोधन के साथ ही अभिहित अधिकारी मुजफ्फरनगर चमन लाल ने विभाग द्वारा कृत कार्यवाहियों के सम्बंध में जानकारी दी तथा साथ ही विद्यालयों व संस्थाओं के स्तर पर गुणवत्तापरक खाद्य की पहचान सम्बंधी जानकारियां उपलब्ध कराने के सम्बंध में विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही आगामी त्योहारी सीजन के अन्तर्गत प्रस्तावित प्रवर्तन कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

इसी क्रम में औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने औषधि सम्बंधी कार्यवाहियों से अधिकारियों व उपस्थित जनों को अवगत कराया। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए मेडिकल ऑक्सीजन गैस के निर्माण हेतु एक लाईसेन्स जारी होने तथा एक अन्य शीघ्र जारी होने की जानकारी प्राप्त करायी। यह भी बताया कि कोविड-19 सम्बंधी दवाएं, मास्क एवं सेनेटाईजर के लिए प्रयास कर गाजियाबाद, दिल्ली एवं मुम्बई के भण्डारण केन्द्रों से जनपद में आपूर्ति करायी जा रही है। अभिहित अधिकारी चमन लाल ने बताया कि फास्टटैक के माध्यम से ट्रेनिंग दिलाकर खाद्य व्यापारियों को सर्टिफिकेट दिलाया गया इसके अतिरिक्त एम0डी0एम0 बनाने वाले रसोईयों एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों को विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान न्यायिक न्यायालय में दायर मुकदमों के शीघ्र निस्तारण करने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए गए एवं कैम्प व प्रचार माध्यमों जैसे- लोकल टी0वी0 चैनलों के माध्यम से अधिक से अधिक व्यापारियों को लाईसेन्स एवं पंजीकरण के सम्बंध में जानकारी देने एवं आम जनता को शुद्ध एवं पेय पदार्थों के सम्बंध में जानकारी देने का कार्य किया जाए।

अन्त में अभिहित अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा अपेक्षा की गयी कि वह भविष्य में भी विभाग के कार्यों को जनहितार्थ अपना पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top