डीएम जसजीत कौर ने सूबे में जनपद को अव्वल बनाकर किया कीर्तिमान स्थापित

डीएम जसजीत कौर ने सूबे में जनपद को अव्वल बनाकर किया कीर्तिमान स्थापित
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अर्न्तगत जनपद में कुल 04 खरीद एजेन्सियों के कुल 27 गेहूॅ क्रय केन्द्र खोले गये। इन गेहू क्रय केन्द्रो पर जनपद के खरीद लक्ष्य 14500 मी0टन के सापेक्ष 17888.40 मी0टन की खरीद हुई, जो लक्ष्य के सापेक्ष 123.37 प्रतिशत है।

उल्लेखनीय है कि जनपद के गठन के बाद से इस वर्ष की गेहूँ खरीद मात्रात्मक व प्रतिशतात्मक दृष्टिकोण से रिकार्ड है।साथ ही कोविड-19 महामारी की जोखिम भरी परिस्थितियों व लॉकडाउन में किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाते हुए जनपद ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है। उसी परिपेक्ष में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन जैसी परिस्थितियों में भी जिस तरीके से मेहनत करके गेहूं क्रय में उत्तर प्रदेश में जनपद शामली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है उसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियो को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित किए गए अधिकारियों में अपर जिला धिकारी अरविंद कुमार सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी निहारिका,राजवीर सिन्हा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, जिला कृषि अधिकारी डॉ हरिशंकर,देवेंद्र कुमार जिला प्रबंधक, सुमन चैधरी, सुनीता राणा, अमित यादव, सन्नी मलिक, अपना निरीक्षक, सहित दीपक कुमार कैडर सचिव,उदयवीर अनिल वर्मा राजेंद्र सिंह, श्रीमती शारदा शर्मा को जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र एवं प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top