कलेक्टर जसजीत कौर ने 100 बेड वाले चिकित्सालय का लिया जायजा

कलेक्टर जसजीत कौर ने 100 बेड वाले चिकित्सालय का लिया जायजा
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज नवनिर्माण जिला चिकित्सालय में बनाए गए कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत 100 बेड वाले एल 01 एल 02 चिकित्सालय में चल रहे निर्माण कार्य का मौके पर जायजा लिया।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने 100 बेड वाले एल02 में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए वहां पर फिनिशिंग,एवं पेंट आदि का कार्य सही ढंग से ना किए जाने पर कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य को संतोषजनक करने के निर्देश दिए।इसके अलावा जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय ने एल01एल02 अस्पताल में ऑक्सीजन सेंटर,आईसीयू ऑपरेशन कक्ष, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, पुरुष, महिला शौचालय,कॉन्फ्रेंसिंग हॉल,मुख्य चिकित्सा अधिकारी कक्ष, चिकित्सा अधिकारी कक्षो एवं आदि चल रहे निर्माण कार्य को चेक कर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था से हॉस्पिटल परिसर में खड़े विद्युत पोल पेंट कराने मुख्य द्वार पर चल रहे निर्माण कार्यों व रोड के आसपास साफ-सफाई एवं आदि कार्य में तेजी लाते हुए जल्दी से पूरा करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के समय अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के के0पी0 सिंह सहित कार्यदाई संस्था कर्मचारी गण उपस्थित रहे।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top