डीएम से मिले सांसद फजलुर्रहमान, रखी यह मांग

डीएम से मिले सांसद फजलुर्रहमान, रखी यह मांग
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। बसपा सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने ज़िलाधिकारी अखिलेश सिंह से मुलाक़ात करके पिलखनी में राधा स्वामी सत्संग में मौजूद सहारनपुर जनपद के लोगों को घर भेजने की मांग की। सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने बताया कि बहुत सारे सहारनपुर के ऐसे लोग हैं, जो पहले से क्वारंटाइन होकर आए हैं अब उन्हें होम क्वारंटाइन करके रिहा किया जाए।

सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने वन गुर्जरों को पहाड़ों में मवेशी लेकर जाने और वन गुर्जरों के लिए राशन की व्यवस्था कराने की भी मांग भी डीएम अखिलेश सिंह से की।

सांसद हाजी फज़लुर्रहमान की मांग पर ज़िलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन प्रदेशों में कोरोना का संक्रमण नहीं है या जो लोग हॉट स्पॉट से नहीं आये हैं । उन लोगों को राशन की किट देकर पिलखनी से घर होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया जाए तथा वन गुर्जरों के लिए राशन की व्यवस्था के लिए उपजिलाधिकारी बेहट को निर्देश दिए।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top