डीएम ने दी राहत ,मुज़फ्फरनगर में 3 घंटे खुलेंगी यह दुकाने

डीएम ने दी राहत ,मुज़फ्फरनगर में 3 घंटे खुलेंगी यह दुकाने
  • whatsapp
  • Telegram

मुज़फ्फरनगर। कोरोना वायरस के कहर के चलते जनपद में लॉक डाउन के केवल आवश्यक वस्तुओं जैसे किराना की दुकान, मेडिकल संस्थान, फल व् सब्जी कृषि यंत्र को छोड़कर प्रशासन लॉक डाउन का सख्ती से पालन करा रहा है। मुज़फ्फरनगर में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद से डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कहीं कोई ढील नहीं दी, जिस कारण कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जो संख्या बढ़ गयी थी अब कम होने लगी है।

लॉक डाउन के कारण आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सब बंद होने के कारण जैसे जैसे गर्मी में सूरज की तपन बढ़ रही है, ऐसे में जनता को गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर, पंखे , एसी और पानी से सम्बंधित उपकरण ठीक होने की जरूरत सामने आने लगी है । कलेक्टर सेल्वा कुमारी जे के सामने जब यह समस्यां आयी तो पब्लिक के हितों के लिए तत्पर रहने वाली डीएम सेल्वा कुमारी जे ने इससे संबंधित दुकानों को खोलने की प्लानिंग की और डीएम सेल्वा कुमारी जे ने सबसे पहले विगत दिनों इलेक्ट्रिशियन और पलम्बर का काम करने वाले मैकेनिकों के पास जारी कर आदेश दिए थे कि ऐसे लोग सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक तीन घंटे काम कर सकेंगे। आज उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए डीएम सेल्वा कुमारी जे ने जनहित के दृष्टिगत सप्ताह में 03 दिन जिसमें मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को बिजली के सामान, सैनेट्री,हार्डवेयर,फ्रिज,ए0सी०,कूलर की दुकान सुबह 6 बजे से सुबह 09 बजे तक खोलने की अनुमति दी है।

कलेक्टर सेल्वा कुमारी जे के इस आदेश के बाद गर्मी कि तपस से बचने की जुगत से टेंशन में चल रहे जनपदवासियों ने राहत कि सांस ली है ।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top