वरिष्ठ आईएएस अफसर अमित मोहन प्रसाद ने एसपी अजय कुमार को जमकर सराहा

शामली। जनपद में पुलिस एवं विकास के कार्यों की समीक्षा हेतु आये वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयेाजित समीक्षा बैठक में शामली पुलिस द्वारा कठोर परिश्रम द्वारा अर्जित उपलब्धियों की मुक्त कण्ठ से सराहना की।
सूबे के वरिष्ठ नौकरशाह अमित मोहन प्रसाद ने महिला संबंधी समस्त अपराधों में 50-80 प्रतिशत हुई गिरावट पर शाबाशी देते हुए शामली के बाबरी थाने को भारत सरकार के द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश का सर्वोत्तम थाना चुने जाने पर एसपी अजय कुमार व सभी पुलिस टीमों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इसके साथ ही शामली कप्तान अजय कुमार द्वारा चलाई गई 40 विन्दुओं की रैंकिंग सिस्टम की तारीफ करते हुए जनसुनवाई में पूरे प्रदेश में लगातार 14 वीं बार टॉप करने पर एसपी शामली अजय कुमार की पीठ थपथपाई। अमित मोहन प्रसाद ने यूपी 100 की गाड़ियों का पीड़ित की सहायता हेतु 5 से 7 मिनट के भीतर पहुँचकर पूरे यूपी में प्रथम स्थान लाने पर व ऑपरेशन शिकंजा व नशे के खिलाफ कार्यवाही में 80,000 लीटर शराब व करीब 23, 00, 000 ग्राम (23 क्विण्टल) ड्रग्स की खेप पकड़ने पर भी एसपी अजय कुमार की जमकर सराहना की।