यूपी के राहत आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने दिये आंधी-तूफान से प्रभावितों को जल्द राहत देने के निर्देश

यूपी के राहत आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने दिये आंधी-तूफान से प्रभावितों को जल्द राहत देने के निर्देश
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने प्रदेश के सभी जिला कलैक्टर से विगत दिवस आयी आंधी से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए त्वरित कार्यवाही करने को कहा है।

राहत आयुक्त ने बताया कि एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार कल आई आंधी के कारण 12 डिस्टर्बेंट में से 19 और 48 लोगों के घायल होने की सूचना है। राहत आयुक्त गोरी शंकर प्रियदर्शी ने बताया कि उन्होंने सम्बन्धित कलेक्टर, एडीएम से बात की है और उनसे कहा गया है कि वे प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजा दें।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-तूफान से प्रभावित एटा, कासगंज, मैनपुरी, बदायूं, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद जनपदों के प्रभारी मंत्रियों को निर्देशित किया है कि वे सम्बन्धित जनपदों का भ्रमण करके राहत कार्य का पर्यवेक्षण करें। उन्होंने सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों को भी स्वयं क्षेत्रों का भ्रमण कर राहत वितरित करने के निर्देश दिये हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top