पीसीएस एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में कई प्रस्ताव पास

पीसीएस एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में कई प्रस्ताव पास
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। पीसीएस एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक में आज कई महत्वपूर्ण मामलों पर विचार करते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये। बैठक में अंजू कटियार के खिलाफ हुई कार्यवाही व आईएएस संवर्ग के कैडर रिव्यू का मुद्दा छाया रहा।

पीसीएस एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अंजू कटियार को विधिक सहायता संघ द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी और प्रकरण के सम्बन्ध में संघ का प्रतिनिधिमंडल वाराणसी जाकर जानकारी एकत्र करेगा। इस अवसर पर अंजू कटियार, सुनील कुमार चैधरी, प्रवेंद्र के प्रकरणों पर निष्पक्ष कार्यवाही हेतु एकत्रित तथ्यों के आलोक में पुनः शासन के समक्ष पक्ष प्रस्तुत करने पर सहमति बनी।

बैठक में आई0ए0एस0 संवर्ग के कैडर रिव्यु पर भी चर्चा हुई और लखनऊ में संघ के कार्यालय हेतु भूमि क्रय किये जाने के प्रयास किये जाने, तथा अधिकारियों की आवासीय समस्या के दृष्टिगत सहकारी आवास समिति बनाई जाने पर भी विचार कर प्रयास किये जाने की सहमति हुई।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top