जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी- DM

जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी- DM

शामली। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में तहसील कैराना के सभागार में आयोजित किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में आज फरियादियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष 29 शिकायतें पत्र निस्तारण हेतु रखे गए प्राप्त शिकायती पत्रों में से मात्र 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया और शेष शिकायतों का समय से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गये। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम कैराना शिव प्रकाश यादव, जिला विकास अधिकारी शलैन व्यास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल सहित अन्य स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा तहसील कैराना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया गया तो वहीं एसडीएम न्यायालय का भी निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा पुराने वादों को चिन्हित कर उनकी प्रतिदिन तारीख लगाते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा न्यायालय में पुराने सामान का डिस्पोजल करने के निर्देश के साथ ही अलमारी रेक बनाकर व्यवस्थित करने हेतु कहा गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा नायाब तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पेशकार को निर्देशित किया कि जितने वाद है उनकी सूची एसडीएम को उपलब्ध कराएं जाए ताकि एसडीएम उसकी समीक्षा करते हुए हर हफ्ते उनका डिस्पोजल कराएंगे। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा तहसील में खतौनी कक्ष, आर०के० ऑफिस का निरीक्षण करते हुए रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया मौके पर एक गांव का बस्ता खुलवा कर देखा उसका रिकॉर्ड मैच किया गया जो कि ठीक पाया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन साफ सफाई के निर्देश के साथ ही जनसुनवाई और बेहतर से करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय एसडीएम कैराना शिव प्रकाश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

इसके अलावा तहसील शामली में मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष 46 शिकायती पत्र निस्तारण हेतु रखे गए। प्राप्त शिकायतों में 06 का निस्तारण मौके पर किया गया।शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर समस्त संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

इसके अलावा तहसील ऊन में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समाधान दिवस में एडीएम के समक्ष 35 शिकायतें प्राप्त हुई प्राप्त शिकायतों में से मौके पर 05 शिकायत का निस्तारण किया गया। और शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ऊन निकिता शर्मा सहित समस्त संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top