सरकारी काम में लापरवाही- 5 कर्मचारी निलंबित

सरकारी काम में लापरवाही- 5 कर्मचारी निलंबित

भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी काम में लापरवाही बरतने के मामले जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने पॉंच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण आपदा के संबंध में जारी सरकारी निर्देशों का पालन नहीं करने और सौंपे गए कार्य के प्रति उदासीनता बरतने के मामले में एसडीएम बैरागढ़ से मिली जानकारी पर जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कल अनुसानात्मक कर्रवाई करते हुए सहायक शिक्षक रमेश चन्द्र राजपूत, कार्यपालन यंत्री सहायक ग्रेड 3 राजेश पांडे, अक्षीक्षक यंत्री सहायक ग्रेड 3 आशीष आर्य, अधीक्षण यंत्री ग्रेड 2 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पवन कुमार बंशीधर और सहायक ग्रेड 3 अनुसंधान एवं विस्तार पूल वन विभाग जितेंद्र चौधरी को निलंबित किया है।

जिला प्रशासन ने इन पाँचों कर्मचारियों की ड्यूटी कोविड़ मरीजों की मॉनीटरिंग, बेडों की उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति, रेमडिसीवर इंजेक्शन एवं मरीजों को भर्ती कराना, डिस्चार्ज कराना आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगाई गई थी। ये सभी लोग आदेशित ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाए गए थे। साथ ही दूरभाष पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा था जिसके चलते उन पर यह कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला कलेक्टर कार्यालय भोपाल नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।

वार्ता



epmty
epmty
Top