मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

लखनऊ। स्मार्ट सिटी सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व पुलिस आयुक्त डी0के0 ठाकुर द्वारा कोविड-19 नियंत्रण से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि 1 माह कोविड संक्रमण की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। अतः हमें पूर्ण सतर्कता और मेहनत से काम करते हुए इस संक्रमण को बढ़ने से रोकना है। जिस तरह से महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर में बड़ी संख्या में नए केस आ रहे है हमे अभी से कार्ययोजना बनाकर इस संक्रमण को बढ़ने से रोकना है।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम कांटैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य टीमों के द्वारा किये जा रहे ट्रेसिंग और टेस्टिंग के कार्य में और तेजी लाई जाए। साथ ही शत प्रतिशत सर्विलांस टीमें सक्रिय करके डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से कोरोना के लक्षण वाले रोगियों को चिन्हित करके उनकी टेस्टिंग भी कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में बनाई गई सभी आरआरटी टीमों को सक्रिय कर दिया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि सभी सीएचसी के नोडल आरआरटी टीमों के साथ प्रतिदिन बैठक करना सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश नही किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के उपचार के लिए एक निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन कराना अत्यंत आवश्यक है। जो कि रोगियों के हॉस्पिटल में भर्ती न होने के कारण उसका अनुपालन नही हो पाता है। जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा सभी से अपील की गई की लोग जागरूक हो अपनी और अपनों की जान से खिलवाड़ न करे। प्रशासन उनके दरवाजे पहुँच रहा है। ऐसे में लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने परिवार को भी सुरक्षित रखे और अपने को भी सुरक्षित रखे। जिस किसी के घर एम्बुलेंस आती है तो घर मे न रुके हॉस्पिटल में जा कर भर्ती हो। उनको समुचित इलाज उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाने और टेस्टिंग व सैंपलिंग कराकर उनकी रक्षा करने के लिए प्रशासन सदैव प्रतिबद्ध है। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त सभ्रांत लोगों और आमजनमानस से अपील की गई कि मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजेशन व कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। साथ ही साथ जो कोम ऑर्बिट व ओवर एज लोग है उनको वैक्सिनेशन के लिए जागरूक करें। कोविड की चेन को तोड़ने के लिए वैक्सिनेशन अत्यंत आवश्यक है। यदि आप के आसपास या अपने घर मे ऐसे लोग है तो तत्काल उनका वैक्सिनेशन कराना सुनिश्चित कराए।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर निरंतर वैक्सिनेशन के सम्बंध में अनाउसमेंट कराया जाए की 45 वर्ष से ऊपर (रूग्णावस्था )और 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए वैक्सिनेशन कराना अनिवार्य है।

पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि मास्किंग और सोशल डिस्टेंसिंग का मैसिव एनफोर्समेंट कराया जाए। साथ ही एक दिन सुनिश्चित करके मास्किंग और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए औचक चेकिंग अभियान भी चलाया जाए। जहां जहा नए केस आ रहे है उन इलाकों में प्रॉपर बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित किया जाए और नगर निगम के द्वारा स्टीकरों को चस्पा किया जाए। साथ ही होम आइसोलेशन वाले मरीजों के घरों पर भी स्टीकर चस्पा किये जाएंगे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि एयरपोर्ट पर यह सुनिश्चित कराया जाए कि वहाँ आने वाले लोगों से कोविड टेस्ट के लिए अधिक पैसा नही लिया जाए। साथ ही हाई रिस्क जोन से आने वाली फ्लाइट की अनिवार्य रूप से टेस्टिंग करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही एयरपोर्ट के समस्त स्टाफ की भी टेस्टिंग कराना सुनिश्चित कराया जाए।

बढते हुए कोविड संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि रेलवे स्टेशन व बस स्टॉप पर सर्विलांस ट्रेसिंग व टेस्टिंग कराना सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही रेलवे स्टेशन व बस स्टॉप पर खाने और स्टाल लगाने वाले लोगो की भी टेस्टिंग कराना सुनिश्चित कराया जाए।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय भटनागर, अपर जिलाधिकारी पूर्वी के0पी0 सिंह, समस्त सीएचसी के नोडल, एयरपोर्ट व रेलवे के पदाधिकारि व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।







epmty
epmty
Top