पियक्कड कर लें इंतजाम- बॉर्डर पर बंद रहेंगी दारू की दुकान

पियक्कड कर लें इंतजाम- बॉर्डर पर बंद रहेंगी दारू की दुकान

मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में द्वितीय चरण में दिनांक 14 फरवरी 2022 को जनपद सहारनपुर, बिजनौर व हरिद्वार (उत्तराखण्ड राज्य) में मतदान के दृष्टिगत जनपद सहारनपुर, बिजनौर व हरिद्वार (उत्तराखण्ड राज्य) की सीमा से 8 किलोमीटर की परिधि में आने वाले जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त थोक एवं फुटकर आबकारी अनुज्ञापनों को मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय से 48 घण्टें पूर्व से मतदान की समाप्ति तक बन्द रखा जाना है।

जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि उपरोक्त के परिप्रेक्ष्य में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, शान्तिपूर्ण और निर्विघ्न सम्पन्न कराने एवं लोक शांति बनाये रखने के उद्देश्य से आबकारी अधिनियम की धारा-59 के अन्तर्गत जनपद सहारनपुर, बिजनौर व हरिद्वार (उत्तराखण्ड राज्य) की सीमा से 8 किलोमीटर की परिधि में आने वाले जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त आबकारी के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापनों को दिनांक 12 फरवरी 2022 की सांय 6.00 बजे से मतदान की तिथि 14 फरवरी 2022 की सांय 6ः00 बजे तक अथवा मतदान समाप्ति तक, जो बाद में हो, बन्द रखने का आदेश देता हूँ। इस बन्दी की अवधि के लिये अनुज्ञापी को कोई प्रतिफल देय नही होगा।

epmty
epmty
Top