बिजली चेकिंग को गए जेई व लाइनमैन को पीटा

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के गांव शंकरपुर में चेकिंग के लिये गई बिजली विभाग की टीम पर आज कुछ लोगों ने हमला कर दिया और मारपीट की।
पीड़ित विधुत अधिकारियों ने मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है।
विधुत विभाग के जेई राजेन्द्र कुमार ने कहा कि ग्रामीणों के हितों में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने व कटिया आदि की चैकिंग करने गांव शंकरपुर अपनी टीम के साथ गये थे। गांव में एक चक्की पर विधुत चोरी की जा रही थी। जव उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो इसी बात पर चक्की स्वामी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर टीम पर हमला कर दिया। टीम में मौजूद कुछ लोग जान बचाकर इधर उधर भाग गये लेकिन उनके साथ व उनके लाइनमैन सहित पांच लोगों के साथ मारपीट कर दी।
उन्हें व लाइनमैन को ज्यादा चोट आयी है। उन्होंने थाने में तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नही कर सकी है। उन्होंने गिरफ्तारी की मांग की है।