वापिस आना गुजरा नागवार- आईएएस अफसर ने इस्तीफा दे छोडा पदभार

वापिस आना गुजरा नागवार- आईएएस अफसर ने इस्तीफा दे छोडा पदभार

लखनऊ। केंद्र द्वारा प्रतिनियुक्ति से उत्तर प्रदेश में वापस भेजे गए आईएएस अफसरों को अपनी वापसी इतनी बुरी लग रही है कि वापिस भेजे जाने से गुस्साकर एक आईएएस अफसर ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। जबकि 1 हफ्ते के भीतर 3 आईएएस अफसरों की ओर से वीआरएस की डिमांड रखी गई है।

मंगलवार को यूपी कैडर की आईएएस अफसर रेणुका कुमार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस भेजे जाने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया है। राज्य की ब्यूरोक्रेसी में आईएएस अफसर रेणुका कुमार के इस्तीफे को लेकर अब तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है।

29 जुलाई को केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर गई उत्तर प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी रेणुका कुमार को केंद्र द्वारा वापस भेज दिया गया था। केंद्र सरकार की ओर से बाकायदा आईएएस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से रिलीव भी कर दिया गया था। अब रेणुका कुमार ने जब सरकार से वीआरएस मांगा तो तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। यह भी चर्चा ब्यरोंक्रेसी के हलकों में रही कि भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय में सचिव रेणुका कुमार अब उत्तर प्रदेश में वापस आएंगी, जहां प्रदेश सरकार की ओर से आई ए एस अफसर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

इस बीच मंगलवार को अब आईएएस अफसर के त्यागपत्र देने की जानकारी मिल रही है।

epmty
epmty
Top