यूपी में फिर हुए IAS के ट्रांसफर- कई जनपदों के CDO भी बदले
लखनऊ। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे तबादलों के अंतर्गत आज एक बार फिर से आधा दर्जन से अधिक आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। एकता सिंह को अपर निदेशक सहकारिता बनाया गया है।
बृहस्पतिवार को शासन की ओर से किए गए आईएएस अफसरों के तबादलों के अंतर्गत कई अधिकारियों को इधर से उधर भेजा गया है। कई जनपदों के सीडीओ भी शासन द्वारा बदल दिए गए हैं।
आईएएस ऋषि राज सिंह को सीडीओ उन्नाव से अयोध्या का नया सीडीओ बनाया गया है। आईएएस एकता सिंह को अपर निदेशक सहकारिता नियुक्त किया गया है।
आईएएस अनीता को एसीईओ यूपी सीडा बनाया गया है। बाराबंकी के सीडीओ के पद पर सुथन अब्दुल्ला की नियुक्ति की गई है।
एसीईओ यूपी सीड़ा रहे आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा को उन्नाव का नया सीडीओ बनाया गया है।
epmty
epmty