IAS अफसरों के हुए तबादले - कई बने DM तो कई हुए किनारे

IAS अफसरों के हुए तबादले - कई बने DM तो कई हुए किनारे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात 19 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें से कई जिलों के डीएम भी बदल दिए गए हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बीती रात 19 आईएएस अफसर के तबादले कर दिए हैं। बताया जाता है कि कानपुर नगर के डीएम विशाख जी को अलीगढ़, फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार प्रथम को रामपुर, रामपुर के कलेक्टर रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर, इंदर विक्रम सिंह को अलीगढ़ से गाजियाबाद का डीएम तथा गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह को कानपुर नगर का डीएम बनाकर भेजा गया है।

इसके साथ ही बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पीलीभीत का डीएम, राज्य संपत्ति अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह को फर्रुखाबाद तथा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव निशा आनंद को अमेठी का डीएम बनाया गया है। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के विशेष सचिव दिव्यांशु पटेल को मुरादाबाद का नगर आयुक्त, आगरा के सीडीओ मनिकनंदन ए को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष तथा जौनपुर के डीएम अनुज झा को एसीईओ राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया है।

epmty
epmty
Top