भ्रष्टाचार पर चला चाबुक-अटार्नी के खेल में चार सब रजिस्टर सस्पेंड

भ्रष्टाचार पर चला चाबुक-अटार्नी के खेल में चार सब रजिस्टर सस्पेंड

गाजियाबाद। तहसीलों में खेले जा रहे पावर ऑफ अटॉर्नी के खेल में बड़ी कार्यवाही करते हुए शासन की ओर से गाजियाबाद के चार सब रजिस्ट्रारों को सस्पेंड कर दिया गया है। बड़े पैमाने पर की गई इस कार्यवाही से भ्रष्टाचार से घिरे अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।

शुक्रवार को शासन की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत गाजियाबाद के चार sub-registrar सस्पेंड कर दिए गए हैं। जनपद में खेले जा रहे पावर ऑफ अटॉर्नी के खेल के मामले की एसआईटी द्वारा जांच की जा रही है। जांच की इस पहली कड़ी में शासन की ओर से आज 4 sub-registrar पर यह कार्रवाई की गाज गिराई गई है। शासन की ओर से सस्पेंड किए गए सब रजिस्ट्रारों में sub-registrar रविंद्र मेहता, sub-registrar अवनीश राय, sub-registrar सुरेश चंद्र मौर्य और सब रजिस्ट्रार नवीन राय शामिल है। सस्पेंड किए गए चारों sub-registrar सदर तहसील में नियुक्त हैं। sub-registrar हनुमत प्रसाद और एआईजी स्टांप केके मिश्रा को शासन द्वारा एक महीने पहले ही लखनऊ से अटैच किया जा चुका है।

epmty
epmty
Top