औचक निरीक्षण में सब कुछ मिला ओके तो सीडीओ बोली वेलडन

औचक निरीक्षण में सब कुछ मिला ओके तो सीडीओ बोली वेलडन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

हापुड। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह सिंभावली स्थित विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची तो खंड विकास अधिकारी तथा अन्य स्टाफ मौके पर उपस्थित पाया गया, जिसे देख सीडीओ की बांछें खिल गई। सीडीओ ने आईजीआरएस का रखरखाव एवं उनका अंकन पंजिका में अंकित करने के निर्देश दिए।

मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह विकास खंड कार्यालय सिंभावली का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची। सीडीओ को दफ्तर में आया देख समूचे स्टाफ में हड़कंप मच गया। निरीक्षण में सीडीओ को खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु, सहायक विकास अधिकारी त्रिभुवन कौशिक, अवर अभियंता व अन्य स्टाफ मौके पर मौजूद मिला। सीडीओ ने ब्लॉक कार्यालय परिसर में निर्मित कराए जा रहे रेन वाटर हार्वेस्टिंग के निर्माण को देखा जो तकरीबन पूर्ण पाया गया है। सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि बाकी बचे काम को जल्द से जल्द पूरा कराते हुए निर्माण में लगी सामग्री की गुणवत्ता की भी जांच करा ली जाए।


विकासखंड परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था पर संतोष जताते हुए सीडीओ ने ब्लॉक स्टॉफ को आइजीआरएस का रखरखाव एवं उनका अंकन पंजिका में अंकित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी प्रत्येक दिन ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति दर्ज करें। इसी प्रकार सहायक विकास अधिकारी पंचायत ब्लॉक की समस्त पंचायतों के सहायकों एवं विकास खंड पर तैनात बीएमएम सामुदायिक शौचालय में कार्य कर रही कार्यकत्रियों की उपस्थिति प्रतिदिन प्रातः 5.00 बजे और अपराहन 4.00 बजे अनिवार्य रूप से दर्ज करना सुनिश्चित करें।

हाजिरी के दौरान जो भी कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाएं उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

epmty
epmty
Top