अर्नब हुए जेल से रिहा- समर्थकों ने घेरा

अर्नब हुए जेल से रिहा- समर्थकों ने घेरा

मुंबई। एक इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप में गिरफ्तार रिपब्लिक टेलीविजन के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी बुधवार शाम तलोजा जेल से रिहा कर दिया गया।

उच्चतम न्यायालय ने आज दिन में गोस्वामी और दो अन्य आरोपियों नीतीश सारदा और प्रवीण राजेश सिंह को 50-50 हजार रुपये के निजी बॉन्ड पर अंतरिम जमानत देते हुए तुरंत रिहा करने का आदेश दिया था। इससे पहले बॉम्बे उच्च न्यायालय ने अर्णब की जमानत याचिका खारिज करते हुए निचली अदालत के पास जाने को कहा था।

अर्नब गोस्वामी जैसे ही सफेद कार में तलोजा जेल से बहार आये वहां मौजूद लोगों के हूजूम ने कार को घेर लिया। उन्होंने कार की सनरुफ से बाहर निकलते हुए विक्ट्री का चिन्ह बनाया और 'भारत माता की जय, वंदेमातरम' का जयघोष किया।

अर्नब गोस्वामी ने कहा,"मैं सुप्रीम कोर्ट का आभारी हूं, ये देश के लोगों की जीत है।"

महाराष्ट्र पुलिस ने एक सप्ताह पहले अर्नब को गिरफ्तार किया था।

epmty
epmty
Top