दर्जन भर IAS अधिकारियों के तबादले- अनुराज जैन बने नये CDO

दर्जन भर IAS अधिकारियों के तबादले- अनुराज जैन बने नये CDO

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दर्जन भर अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया गया है।

मंगलवार देर रात स्थानांतरित किये गये 13 अधिकारियों की सूची जारी की गयी। इनमें उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, केे सचिव विपिन कुमार जैन को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। उनके अलावा प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश को उप्र मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन का अपर प्रबंध निदेशक, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा और फिरोजाबाद के मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। गौड़ की जगह हरदोई की ज्वांइट मजिस्ट्रेट दीक्षा जैन को फिरोजाबाद का मुख्य विकास अधिकारी तैनात किया गया है।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मधुसूदन नागराज हुल्गी को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा झांसी के मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कुमार स्थान बलिया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जुनैद अहमद लेंगे।

स्थानांतरण की प्रतीक्षा सूची में शामिल निशा को लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का सचिव बनाया गया है। उप्र मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन के अपर प्रबन्ध निदेशक आलोक कुमार को प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव पद पर तैनात किया गया है। देवरिया की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजन द्विवेदी को कुशीनगर का मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अनुराज जैन को अम्बेडकरनगर का मुख्य विकास अधिकारी और अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक (प्रशासन) सहकारिता खेमपाल सिंह अपने पद पर यथावत बने रहेंगे। इससे पहले जारी किये गये स्थानांतरण आदेश में सिंह को प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का सचिव बनाया गया था।

वार्ता

epmty
epmty
Top