आंगनबाडी केन्द्र गोद लेने वाले अधिकारियों व प्रधानों को DM के निर्देश

आंगनबाडी केन्द्र गोद लेने वाले अधिकारियों व प्रधानों को DM के निर्देश

शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय में जिला पोषण समिति की बैठक की गई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित से विभागीय कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी शामली बाबर खान द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जनपद में कुल कुपोषित श्रेणी के अन्तर्गत चिन्हित 5932 बच्चों के सापेक्ष 4594 बच्चों में सुधार पाया गया।

बैठक के दौरान जनपद में नवनिर्मित आंगनबाडी केन्द्र निर्माण की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी, द्वारा कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग शामली को आगामी दिनांक 30.01.2023 तक प्रत्येक दशा में आंगनबाडी केन्द्र भवन निर्माण पूर्ण कराने के कड़े निर्देश दिये गयेे। आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शम्भूनाथ तिवारी द्वारा समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का सर्वे कराकर बेबी फ्रेंडली शौचालय की वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के निर्देश के साथ ही खुले में चलने वाले आंगनबाडी केन्द्रों को समीपस्थ विद्यालय में चलाने हेतु निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये। बैठक में जिलाधिकारी, द्वारा आंगनबाडी केन्द्र गोद लेने वाले अधिकारियों एवं ग्राम प्रधानों को कुपोषित बच्चों को साप्ताहिक केला एवं ग्लूकोज बिस्किट वितरित करने के भी निर्देश दिये।

जिला कार्यक्रम अधिकारी बाबर खान, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 राजकुमार सागर, बाल विकास परियोजना अधिकारी कांधला ललिता शर्मा एवं समस्त प्रभारी बाल विकास परियोंजना अधिकारी व मुख्य सेविकाएं उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top