धर्मगुरूओं के साथ DM-SP ने की बैठक, बोले नहीं होगी लापरवाही बर्दाश्त

धर्मगुरूओं के साथ DM-SP ने की बैठक, बोले नहीं होगी लापरवाही बर्दाश्त

शामली। जनपद में आगामी 10-07-2022 को मनाये जाने वाले ईद उल अजहा(बकरीद)पर्व के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं पर्व को कुशलता पूर्वक भली-भांति संपन्न कराए जाने हेतु विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ बैठक आयोजित की गई।

आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी जिम्मेदार लोगों से कहा कि जिस प्रकार आप सभी द्वारा अब तक जितने भी त्यौहार मनाये गये है,उन सब में सहयोग प्रदान किया गया है,उसी प्रकार आगे भी सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गई।आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुस्लिम धर्मगुरु से कहा गया कि खुले में कुर्बानी ना हो,प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी ना हो,कुर्बानी के अवशेष को खुले में ना डालें उनका उचित निस्तारण हो इस चीज का विशेष ध्यान रखा जाना है।आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने उनके सुझावों को सुनते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।आयोजित बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा सभी धर्म गुरुओं से अपेक्षा की गई कि यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो उसके संबंध में तत्काल जानकारी दी जाए ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी द्वारा आगामी त्यौहार को लेकर नगरीय क्षेत्रों में समस्त अधिशासी अधिकारियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कुर्बानी अवशेषों को लेकर पहले से ही व्यवस्था सुनिश्चित कर लें जिससे किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहार से पूर्व ही अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, एडिशनल एसपी, समस्त एसडीएम,सीओ अधिशासी अधिकारी, डीपीआरओ सहित आदि विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top