डीएम एसपी ने औचक निरीक्षण कर देखी एमएलसी मतदान की व्यवस्था

डीएम एसपी ने औचक निरीक्षण कर देखी एमएलसी मतदान की व्यवस्था

हापुड़। जिला अधिकारी अनुज सिंह तथा पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने एमएलसी निर्वाचन को लेकर मतदान केंद्र बनाये गये नगर पालिका परिषद पिलखुवा एवं विकास खंड धौलाना का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को शांति और पारदर्शिता के साथ एमएलसी का मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए।


शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने एमएलसी निर्वाचन को लेकर नगर पालिका परिषद पिलखुआ एवं विकास खंड धौलाना का औचक निरीक्षण किया। यह दोनों ही स्थान एमएलसी चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान केंद्र बनाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए मतदान कार्मिकों से कहा कि वह ईमानदारी के साथ पारदर्शिता से मतदान के काम को संपन्न कराये।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए एमएलसी के मतदान को संपन्न कराएं। निरीक्षण के दौरान दोनों ही मतदान केंद्रों पर की गई सभी तैयारियां दुरुस्त पाई गई।

epmty
epmty
Top