DM ने दिया विद्यालयों में संतप्त सुविधाओं को प्रपत्र में फीड करने का हुक्म

DM ने दिया विद्यालयों में संतप्त सुविधाओं को प्रपत्र में फीड करने का हुक्म

शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज शैक्षिक सत्र 2021-22 का यू-डायस प्लस का संकलन प्रपत्र ऑफ-लाइन व ऑन-लाइन फ़ीड करने के संबंध में बैठक/कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से उक्त के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई।

आयोजित बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित आगामी 31 मई तक शुद्धता के साथ विद्यालयों में संतप्त सुविधाओं को प्रपत्र में आवश्यक रूप से फीड करने के निर्देश दिए। आयोजित बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली राहुल मिश्रा द्वारा 1483 स्कूलों में यू-डायस प्लस का डाटा भरने के संबंध में बैठक में समस्त प्रतिभागी सी०बी०एस०सी० तथा आई०सी०एस० सी० विद्यालयों के प्रधानाचार्याे, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयकों को प्रपत्र में दिए गए समस्त बिंदुओं जैसें नामांकन, भौतिक सुविधायें, टीचर सूचना, शिक्षक सुविधायें आदि त्रुटि रहित करने के निर्देश दियें।

बैठक में जिला समन्वयक विनोद कुमार व प्रवीण कुमार द्वारा शासन के विभागीय आदेशों को पी०पी०टी० के माध्यम से एक-एक बिंदु पर प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गई। बैठक में सभी को डाटा प्रपत्र शिक्षक संकुलों के माध्यम से,खंड शिक्षा अधिकारी से प्रमाणित कराकर प्रत्येक स्कूल में प्रधानाचार्य को ससमय भरने के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में समस्त संबंधित को यह भी निर्देश दिए गए कि डाटा कैप्चर प्रपत्र में भरते समय यदि कोई समस्याएं आती है तो उसके लिए नामित नोडल अधिकारी से संपर्क व सहयोग लिया जायें।

epmty
epmty
Top