DM ने किया कोविड टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण- की जायेगी वाहनों की व्यवस्था

DM ने किया कोविड टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण- की जायेगी वाहनों की व्यवस्था

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज कोरोना सक्रमण के दृष्टिगत बनाये गये वैक्सीनेशन सैन्टर पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने वहां पर रजिस्ट्रेशन कक्ष, वैक्सीनेशन रूम एवं आॅर्बरवेशन रूम का निरीक्षण किया साथ ही वैक्सीनेशन के लिए एवं वैक्सीन लगवा चुके व्यक्तियों के साथ संवाद भी किया। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आकर कोविड वैक्सीन लगवाये अपने आस पडोस के लोगो व परिवार को भी जागरूक करे। उन्होंने आज किदवई नगर, ग्राम सूजडू, ग्राम नरा एवं मंसूरपुर चीनी मिल में लगाये गये कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने कहा कि कोई भी वैक्सीन लगवाने से न छूटे। उन्होने कहा कि शीघ्र की ऐस असमर्थ एवं वृद्व जन जो वैक्सीनेशन सैंटर तक आने में किसी प्रकार से दिक्कत है उनके लिए वाहनों की व्यवस्था कर वैक्सीनेशन सैंटर लाकर वैक्सीन लगवाई जाये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि आज जनपद में 6514 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया गया, जिनमें 45 वर्ष से अधिक आयु के 6098 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 416 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। उन्होने बताया कि कल शनिवार को भी जनपद में 66 स्थानों पर 71 सत्रों में कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र मे जाएं और अपना निशुल्क कोविड टीकाकरण कराएं। जो नागरिक टीकाकरण करा चुके है वो अन्य नागरिको को प्रेरित कर टीकाकरण करवाये।


उन्होने बताया कि कल जनपद के नगरीय क्षेत्र बारात घर पचेंडा रोड, जैन कन्या इंटर काॅलेज पटेल नगर नई मंडी,व अरवाचीन स्कूल रामपुरम में दो -दो सत्र लगाए जाएंग। जिनमें कोविशील्ड पहली डोज तथा कोवैक्सीन की केवल दूसरी डोज लगाई जाएगी। जिला पुरूष अस्पताल में को वैक्सीन की दूसरी डोज, जिला महिला चिकित्सालय, रोडवेज बस स्टैंड एवं जिला जेल में कोविशील्ड की प्रथम डोज लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि कल सदर ब्लाक के ग्राम मखियाली, अलमासपुर, नरा ,रामपुर ,यूपी स्टील नरा, कूकड़ा, बिलासपुर व सूजडु में, मोरना ब्लाक के गांव भुआपुर ,ककराला भोकरहेड़ी, बिहारगढ, शुगर मिल मोरना में, जानसठ ब्लाॅक के गांव रामराज, चित्तौड़ा, भलेडी, तालड़ा, शुगर मिल टिकोला में, बुढाना ब्लाॅक के गांव बुढाना, कुरथल ,बिटावडा, गढ़ी नोआबाद, इटावा ,व शुगर मिल भसाना, शाहपुर ब्लाॅक के गांव शाहपुर, चांदपुर ,काकड़ा, जीवना, मुबारकपुर, सौरम, सिसौली में, बघरा ब्लाक के गांव बघरा, तितावी शुगर मिल हैदरनगर, खेड़ीदूधाधारी, बरवाला में, पुरकाजी ब्लाॅक के गांव पुरकाजी, बसेड़ा, छपार, तुगलकपुर, खाईखेड़ी शुगर मिल, चरथावल ब्लाॅक में सीएचसी चरथावल, रोहाना, कछोली, रोनीहरजीपुर, पीपलशाह, खंाजापुर, मलीरा गांव में खतौली ब्लाॅक में खतौली, चंदसीना, मंसूरपुर शुगर मिल मंसूरपुर ,बेगराजपुर व अंतवाडा गांवों में टीकाकरण किया जायेगा।



epmty
epmty
Top